शिवाजी के प्रशासन के अंतर्गत ‘सरनोबत’ क्या था
शिवाजी के प्रशासन के अंतर्गत ‘सरनोबत’ क्या था?
(A) ग्राम मुखिया
(B) पत्र व्यवहार हेतु कलर्क
(C) पैदल सेना अधिकारी
(D) राजस्व अभिलेखों का अनुरक्षक
Subhash Saini Changed status to publish
(C) पैदल सेना अधिकारी
घुड़सवार सेना की सबसे छोटी इकाई में 25 जवान होते थे, जिनके ऊपर एक हवलदार होता था। पाँच हवलदारों का एक जुमला होता था। जिसके ऊपर एक जुमलादार होता था। दस जुमलादारों की एक हज़ारी होती थी और पाँच हज़ारियो के ऊपर एक पंजहज़ारी होता था। वह सरनोबत के अंतर्गत आता था। प्रत्येक 25 टुकड़ियों के लिए राज्य की ओर से एक नाविक और भिश्ती दिया जाता था। मराठा सैन्य व्यवस्था के विशिष्ट लक्षण थे क़िले।
Subhash Saini Changed status to publish