संस्कृत मे लिखित प्रथम अभिलेख कौनसा है
संस्कृत भाषा में लिखा गया रूद्रदामन(जूनागढ़) शिलालेख संस्कृत का पहला शिलालेख माना जाता है। रूद्रदामन के विषय में विस्तृत जानकारी उसके जूनागढ़ (गिरनार) शक संवत 72 (150ई०) के अभिलेख से मिलती है। रूद्रदामन के जूनागढ़ अभिलेख से उसके साम्राज्य के पूर्वी एवं पश्चिमी मालवा , द्वारका के आसपास के क्षेत्र ,सौराष्ट्र ,कच्छ, सिंधु नदी का मुहाना ,उत्तर कोंकण आदि तक विस्तृत होने का उल्लेख मिलता है। रूद्रदामन कार्दमवंश का सर्वाधिक योग्य शासक था।इसका शासनकाल 130ई० से 150 ई० मन जाता है। रूद्रदामन के समय में संस्कृत साहित्य का बहुत विकास हुआ था । रूद्रदामन ने सबसे पहले विशुद्ध संस्कृत भाषा में लंबा अभिलेख जूनागढ़ अभिलेख जारी किया ।उसके समय में उज्जयिनी शिक्षा का प्रमुख केन्द्र थी।
Subhash Saini Changed status to publish