सास बहू का मंदिर कहां स्थित है

0

सास बहू का मंदिर कहां स्थित है?

Changed status to publish
0

राजस्थान के उदयपुर शहर के बाहरी छोर पर अत्यंत कलात्मक और ऐतिहासिक मंदिर है, जिसे ‘सास-बहू’ मंदिर के नाम से जाना जाता है। वैसे इसका असली नाम सहस्त्र मंदिर है। 11वीं  सदी के आरंभ में बना ये मंदिर विकसित शैली और बेहतरीन अलंकरण के लिए जाना जाता है। इस मंदिर का परिसर 32 मीटर लंबा और 22 मीटर चौड़ा है। इस मंदिर का निर्माण  कछवाहा वंश के शासक महिपाल ने करवाया था। वह भगवान विष्णु का भक्त था। कहा जाता है कि उसने ये मंदिर अपनी पत्नी और बहू के लिए बनवाया था इसलिए इसका नाम तभी से सास-बहू का मंदिर है। मंदिर ऊंचे जगत पर बना हुआ है। इसमें प्रवेश के लिए पूर्व में मकरतोरण द्वार है। मंदिर पंचायतन शैली में बनवाया गया है।  मुख्य मंदिर के चारों  तरह देवताओं का कुल देवता बसता है। हर मंदिर में पंचरथ गर्भगृह, खूबसूरत रंग मंडप बने हैं। सास-बहू यानी सहस्त्रबाहु मंदिर मूल रूप से भगवान विष्णु को समर्पित है।

Changed status to publish
You are viewing 1 out of 1 answers, click here to view all answers.
Write your answer.
Back to top button