राजस्थान के किस शहर को नीला शहर कहा जाता है
राजस्थान का जोधपुर ही इस देश का ब्लू सिटी (Blue City) है, जो लगभग 558 साल पहले बसाया गया था। यह एक बहुत ही खुबसूरत शहर है और यह शहर अपने रंग की वजह से जाना जाता है। यह शहर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय और भी खुबसूरत हो जाता है। लोगों का कहना है कि यहाँ पर सूर्य देवता ज्यादा समय के लिए रहते हैं, इसलिए इस शहर को सूर्यनगरी के नाम से भी जाना जाता है।
Subhash Saini Changed status to publish