नवीन मुसलमान किसे कहा गया है
विद्रोहियों के प्रति जलालुद्दीन ने दुर्बल नीति अपनाई और कहा “मै एक वृद्ध मुस्लमान हू और मुसलमानों का रक्त बहाने की मेरी आदत नहीं है।” जलालुद्दीन के काल में लगभग दो हज़ार मंगोल इस्लाम धर्म को स्वीकार कर (दिल्ली में बसने वाले मंगोलों को) दिल्ली के निकट मुगलपुर (मंगोलपुरी) में बस गए जो नवीन मुसलमान कहलाए।
Subhash Saini Changed status to publish