खालसा भूमि किसे कहते है

1.88K viewsइतिहास
0
0 Comments

खालसा भूमि किसे कहते है?

Changed status to publish
0

खालसा भूमि सुल्तान की भूमि को कहते थे। उससे होने वाली आय सुल्तान के लिये सुरक्षित थी।

यह वह भूमि होती थी जिसका प्रबंध केन्द्रीय सरकार की ओर से होता था और जिसकी आय राज्य के लिए सुरक्षित होती थी। खालसा भूमि साम्राज्य के कुल भूमि का 20 प्रतिशत हिस्सा थी, किन्तु इसका क्षेत्रफल बादशाह की मरजी से घटता-बढता रहता था। जहाँगीर के समय में खालिसा भूमि का क्षेत्रफल बहुत कम हो गया था,  किन्तु शाहजहाँ ने इसमें वृद्धि की। खालिसा जमीन को जागीर में और जागीर को खालिसा भूमि में परिवर्तित किया जा सकता था। जहाँगीर के काल में खालिसा भूमि के अंतर्गत कुल भूमि का 1/9 भाग था किन्तु औरंगजेब के शासनकाल में यह बढकर कुल भूमि का 1/5 भाग हो गया था।

Changed status to publish
Write your answer.
Back to top button