हसन गंगू कौन था ?

0

हसन गंगू कौन था?

Changed status to publish
0

अलाउद्दीन बहमन शाह(हसन गंगू )

अलाउद्दीन बहमन शाह जिसे अलाउद्दीन हसन गंगू बहमन शाह और हसन गंगू के नाम से भी जाना जाता है, मुहम्मद बिन तुगलक की सेना का एक सुबेदार था जिसने दक्षिण भारत के पहले इस्लामी राज्य बहमनी सल्तनत की नींव रखी थी। अलाउद्दीन बहमन शाह का जन्म के समय का नाम हसन था। मुसलिम इतिहासकार फ़िरिश्ता के अनुसार अपने जीवन के आरंभ मे वह दिल्ली मे एक गंगू नामक ब्राहम्ण का सेवक था।

मुहम्मद बिन तुगलक कौन थाः मूर्ख व पागल सुल्तान
तुगलक वंश के बारे में सम्पूर्ण जानकारियाँ

अन्य इतिहासकारो ने अलाउद्दिन को फ़ारसी शासक बहमन का वंशज बताया है। इसने गुलबर्ग और बीदर को अपनी राजधानी बनाया। फिरोज शाह बहमनी और महमूद गवन बहमनी राज्य के प्रमुख शासक हुए।

गंगू

गंगू दिल्ली का एक ब्राह्मण और तत्कालीन समय का प्रसिद्ध ज्योतिषी था। वह बहमनी राज्य के संस्थापक हसन बहमनशाह का गुरु था।

  • गंगू ने हसन को राजा बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उसी ने यह भविष्यवाणी की थी कि हसन एक महान् विभूति है।
  • अपने गुरु ‘गंगू’ के नाम से जुड़े होने के कारण ही बहमनशाह को ‘हसन गंगू’ भी कहा जाता था।

 

Reference :
India Old Days : बहमनी साम्राज्य इतिहास क्या था
Wikipedia : अलाउद्दीन बहमन शाह
भारतकोश : गंगू

Changed status to publish
You are viewing 1 out of 1 answers, click here to view all answers.
Write your answer.
Back to top button