दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया
‘हम्जनामा’ मुगल चित्रकला की प्रथम महत्वपूर्ण कृति है, इसे ‘दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ भी कहा जाता है। इसमें पैगंबर मुहम्मदशाह के चाचा हमजा के पराक्रम पूर्ण कार्यों का वर्णन है। इनमें कपड़े के बने टुकड़ो पर बने एक हजार चित्र थे। इन चित्रों को ‘मीर सैयद अली तबरेजी’ ने बनाया था।
Subhash Saini Changed status to publish