बंगाल के किस बन्दरगाह को पुर्तगालियों द्वारा भव्य बन्दरगाह (पोर्टोग्रान्डी) कहा जाता था
बंगाल के किस बन्दरगाह को पुर्तगालियों द्वारा भव्य बन्दरगाह (पोर्टोग्रान्डी) कहा जाता था?
Subhash Saini Changed status to publish
अल्बकर्क के उत्तराधिकारियों ने बंगाल में मद्रास और हुगली के पास दीव, दमन, साल्सेट, बससेन, चुल और बाॅम्बे, सैन थोम में बस्तियां स्थापित की। सन् 1534 में, पुर्तगालियों ने बंगाल के सुल्तानों से सतगाँव(पोर्टो पिकेनो, थोड़ा बन्दरगाह) और चटगाँव (पोर्टोग्रांडी, महान बन्दरगाह) में कारखाने बनाने की अनुमति प्राप्त की।
Subhash Saini Changed status to publish