अवध के नवाब शुजाउद्दौला के साथ अंग्रेजों की संधि हुई थी

0

अवध के नवाब शुजाउद्दौला के साथ अंग्रेजों की संधि हुई थी?

Changed status to publish
0

अवध के नवाब शुजाउद्दौला और अंग्रेजों के बीच इलाहाबाद की द्वितीय संधि 16 अगस्त, 1765 ई○ हुई थी। यह संधि क्लाइव एवं शुजाउद्दौला के मध्य सम्पन्न हुई। इस संधि की निम्न शर्ते थी-

  • इलाहाबाद और कड़ा को छोड़कर अवध का शेष क्षेत्र शुजाउद्दौला को वापस कर दिया गया।
  • कंपनी द्वारा अवध की सुरक्षा हेतु नवाब के खर्च पर एक अंग्रेजी सेना अवध में रखी गई।
  • कंपनी को अवध में कर-मुक्त व्यापार करने की सुविधा प्राप्त हो गयी।
  • शुजाउद्दौला को बनारस के राजा बलवंत सिंह से पहले की ही तरह लगान वसूल करने का अधिकार दिया गया।
  • राजा बलवंत सिंह ने युद्ध में अंग्रेजों की सहायता की थी।
Changed status to publish
Write your answer.
Back to top button