एटली ने भारत को स्वतंत्र करने की घोषणा किस तिथि को की थी
भारत के इतिहास के लिए 20 फरवरी की तारीख बहुत मायने रखती थी। इसी तारीख को 1947 ई• में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने भारत को 30 जून, 1948 तक ब्रिटेन की गुलामी से आजाद करने की घोषणा की थी। हालांकि भारत को 15 अगस्त, 1947 को ही स्वतंत्र कर दिया गया। आजादी से पहले देश को भारत और पाकिस्तान के रूप में विभक्त भी किया।
Subhash Saini Changed status to publish