अंग्रेजों को सन् 1632 में सुनहरा फरमान किसने दिया था
सन् 1632 ई. में गोलकुंडा के सुल्तान द्वारा अंग्रेजों को सुनहरा फऱमान जारी किया गया। जिससे अंग्रेजों को 500 बेगड़ा सालाना देकर गोलकुंड़ा राज्य के बन्दरगाह पर स्वतंत्रतापूर्वक व्यापार करने का अधिकार प्राप्त हुआ। सन् 1639 ईस्वीं में अंग्रेजों ने चन्द्रगिरी के राजा से मद्रास(वर्तमान में चेन्नई) पट्टे पर लिया और एक किले का निर्माण किया। जिसे फोर्ट सेंट जाॅर्ज नाम दिया और यही बाद में कोरामंडल तट पर अंग्रेजों का मुख्यालय बना।
Subhash Saini Changed status to publish