अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई
अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ?
(A) अवधी
(B) खड़ी बोली
(C) भोजपुरी
(D) ब्रजभाषा
(B) खड़ी बोली
अमीर खुसरो ने खड़ी बोली के विकास में अग्रगामी भूमिका निभाई है। इन्हें खड़ी बोली का प्रथम कवि माना जाता है । अमीर खुसरो ने सितार का आविष्कार किया था। अमीर खुसरो का मूल नाम मोहम्मद हसन था। यह मध्यकालीन भारत का महान कवि था। यह बलबन की शाही सेवा में आ गया था तथा इसने गयासुद्दीन तुगलक तक सात सुल्तानों का शासनकाल देखा।खुसरो की ऐतिहासिक काल की रचनाओं में फिरानुस्सादेन, नुह सिपिहर, खजाइनुल फतूह या तारीख-ए-अलाई,देवल देवी खिज्र खां तथा तुगलकनामा प्रमुख है । उन्होंने पांच दीवान तथा 5 खम्सो की रचना की थी। संगीत के क्षेत्र में खुसरो ने ‘आवाज-ए-खुसरवी’ नामक ग्रंथ लिखा था तथा अनेक नवीन रागों का आविष्कार किया। वह हिंदी भाषा में लिखने वाला प्रथम कवि था। अलाउद्दीन खिलजी ने उसे ‘भारत शूक’ की उपाधि प्रदान की थी।