आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था
आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्रफल ‘राजपूताना’ कहलाता था। आजादी से पहले बहुत छोटे बड़े राज्य हुआ करते थे। इनमें सबसे पहले धौलपुर, करौली, अलवर और भरतपुर को मिलाकर मत्स्य यूनियन नामक प्रथम संघ बनाया गया जिस में बाद में शाहपुरा, किशनगढ़, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड़ा, टोंक और बूंदी का विलय हुआ और इस संघ का नया नाम दिया गया राजस्थान संघ।
Subhash Saini Changed status to publish