1940 के अगस्त प्रस्ताव में क्या प्रावधान रखा गया था
08 अगस्त 1940 को वायसराय लिनलिथगो ने भारतीय के लिए एक घोषणा की जिसे ‘अगस्त प्रस्ताव’ के नाम से जाना जाता है। इस प्रस्ताव के मुख्य प्रावधान निम्नलिखित हैं-
- भारत के लिए डोमिनियम स्टेट्स मुख्य लक्ष्य।
- भारतीयों को सम्मिलित कर युद्ध सलाहकार परिषद् की स्थापना।
- युद्ध को उपरान्त संविधान सभा का गठन किया जायेगा, जिसमें मुख्यतया भारतीय ही अपनी सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक धारणाओंं के अनुरूप संविधान की रूपरेखा सुनिश्चित करेगें। संविधान ऐसा होगा कि रक्षा, अल्पसंख्यकों के हित, राज्यों से संधियां तथा अखिल भारतीय सेवाएं आदि मुद्दों पर भारतीयों के अधिकार का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा।
- वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् का विस्तार किया जायेगा।
Subhash Saini Changed status to publish