नंद वंश का संस्थापक कौन था
नंद वंश के संस्थापक सम्राट ‘महापद्मनंद’ ने नंद वंश की स्थापना की थी। उसने मगध को एक विशाल साम्राज्य में परिणित कर दिया। भारतीय इतिहास में पहली बार एक ऐसे साम्राज्य की स्थापना हुई जिसकी सीमाएं गंगा घाटी के मैदानों का अतिक्रमण कर गई। विंध्य पर्वत के दक्षिण में विजय वैजयंती फहराने वाला पहला मगध का शासक महापद्मनंद ही था।
Subhash Saini Changed status to publish