दल खालसा की स्थापना किसने की थी
खालसा सिख धर्म के विविवत् दीक्षा प्राप्त अनुयायियों का सामूहिक रूप है। खालसा पंथ की स्थापना गुरू गोविन्द्र सिंह जी ने सन् 1699 को बैसाखी वाले दिन आनंदपुर साहिब में किया। इस दिन उन्होंने पाँच प्यारों को अमृतपान करवा कर खालसा बनाया तथा तत्पश्चात उन पाँच प्यारों के हाथों से स्वयं भी अमृतपान किया।
Suman Changed status to publish