करनाल का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था
करनाल का युद्ध 24 फरवरी, 1739 ई• को नादिरशाह और मुहम्मदशाह के मध्य लड़ा गया था। नादिरशाह के आक्रमण से भयभीत होकर मुहम्मदशाह 80 हजार सेना लेकर ‘निजामुलमुल्क’, ‘कमरूद्दीन’ तथा ‘खान-ए-दौराॅ’ के साथ आक्रमणकारी का मुकाबला करने के लिए चल पड़ा था। शीघ्र ही अवध का नवाब सआदत खां भी उससे आ मिला। यह युद्ध तीन घण्टे तक चला।
Suman Changed status to publish