तेरहताली नृत्य किस प्रदेश का नृत्य है
तेरहताली नृत्य राजस्थान का प्रसिद्ध लोक नृत्य है। यह नृत्य कामड़ जाति द्वारा किया जाता है। इसका उद्गम पाली जिले के पादरला गांव से माना जाता है। कामड़ जाति की स्त्रियाँ शरीर पर तेरह मन्जीरे बान्ध कर इस नृत्य को करती है।
Subhash Saini Changed status to publish