शाह आलम द्वितीय को किसने संरक्षण देकर दिल्ली की गद्दी पर बिठाया था

390 viewsइतिहास
0

शाह आलम द्वितीय को किसने संरक्षण देकर दिल्ली की गद्दी पर बिठाया था?

Changed status to publish
0

शाहजहां को गद्दी से हटाकर सन् 1760 ई• में शाह आलम को दिल्ली का मुगल सम्राट बनाया गया। सन् 1760 से लेकर 1806 तक इनका शासन काल रहा। सन् 1771 में मराठा सरदार महादजी शिंदे की सहायता से इन्होंने वापस दिल्ली की गद्दी को प्राप्त किया और महादजी से प्रसन्न होकर उन्होंने उसे अमीरूल हमारा और वकील उल मुतल्क की उपाधि प्रदान की। 1764 ई• में अवध के नवाब बंगाल के नवाब और मुगल सम्राट की सेनाओं ने बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई भी लड़ी।

Changed status to publish
Write your answer.
Back to top button