सारनाथ के धमेख स्तूप का निर्माण किस शासक ने किया था
सारनाथ के ‘धमेख स्तूप’ उत्तर प्रदेश में स्थित है। यह वाराणसी से 13 किलोमीटर दूरी पर है। इस स्तूप के निकट ही मौर्य सम्राट अशोक का एक स्तम्भ भी है। ऐसा माना जाता है कि डीयर पार्क(Deer Park) में स्थित धमेल स्तूप ही वह स्थान है, जहाँ भगवान बुद्ध ने अपने शिष्यों को प्रथम उपदेश दिया था। इस स्तूप की नींव सम्राट अशोक ने रखी गई थी। इसका विस्तार कुषाण काल में हुआ था, लेकिन पूर्णतः तैयार गुप्त काल में हुआ था।
Subhash Saini Changed status to publish