हेलियोडोरस किस यवन शासक का राजदूत था
हेलियोडोरस प्राचीन भारत का यूनानी राजनयिक था। वह पाँचवें शुंग राजा काशीपुत भागभद्र के राज्य काल के चौदहवें वर्ष में तक्षशिला के यवन राजा एण्टिआल्कीडस(लगभग 140 – 130 ई. पू.) का दूत बनकर विदिशा आया था। हेलियोडोरस ‘दिया’(दियोन) का पुत्र और तक्षशिला का निवासी था। हेलियोडोरस यवन होते हुए भी भागवत धर्म का अनुयायी हो गया था।
Subhash Saini Changed status to publish