सातवाहन शासक किस धर्म के अनुयायी थे
सातवाहन शासक ‘ब्राह्मण’ धर्म के अनुयायी थे। गौतमी पुत्र शातकर्णी ब्राह्मण धर्म के अनुयायी तो थे ही, परन्तु उसने अन्य धर्मों को भी संरक्षण दिया, इसने बौद्ध भिक्षुओं अजकालकीम(महाराष्ट्र) तथा करजक(महाराष्ट्र) जैसे क्षेत्र प्रदान किये। गौतमी पुत्र शातकर्णी को नासिक प्रशस्ति में ‘ वेदों का आश्रय’ (आगमाननिलय) तथा ‘अद्वितीय ब्राह्मण’ (एक ब्राह्मण) कहा गया है।
- सातवाहन शासक गौतमी पुत्र शातकर्णी के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
Subhash Saini Changed status to publish