आमेर का जगत शिरोमणि मंदिर किसके द्वारा बनाया गया था
जगत शिरोमणि मंदिर राजस्थान के आमेर में स्थित है। आमेर के प्रमुख प्राचीन मंदिरों में ‘जगत शिरोमणि मंदिर’ का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। यह मंदिर महाराजा मानसिंह प्रथम के पुत्र जगतसिंह की याद में बनवाया गया था। तत्कालीन समय के अन्य मंदिरों की भांति इस पर मुस्लिम शिल्पकला का प्रभाव कहीं भी दृष्टिगोचर नहीं होता है। मंदिर के निर्माण में दक्षिण भारतीय शैली का प्रयोग किया गया है। मुख्य उपासना गृह में राधा, गिरिधर, गोपाल और विष्णु की मूर्तियां हैं। एक दीर्घायत विशाल कक्ष उत्कृष्ट रूप से निर्मित कला और शिल्प की शोभा को प्रदर्शित करता है और इस मंदिर के सामने हाथ जोड़े खड़ी हुई गरुड़ की एक विलक्षण मूर्ति इस मंदिर की शोभा में श्रीवृद्धि करती है।
Subhash Saini Changed status to publish