मेवाड़ के रायमल के किस पुत्र को उड़ना राजकुमार कहा जाता है
कुंवर पृथ्वीराज मेवाड़ के महाराणा रायमल के ज्येष्ठ पुत्र व राणा सांगा के बड़े भाई थे। ये अपने तेज तर्रार मिज़ाज व बहादुराना बर्ताव के कारण इतिहास में “उड़णा राजकुमार” या “उड़न पृथ्वीराज” के नाम से प्रसिद्ध हुए। इस समय पूरे राजपूताने में महाराणा से ज्यादा चर्चे कुंवर पृथ्वीराज के रहते थे। ये बड़े उग्र स्वभाव के थे। कुंवर पृथ्वीराज एक स्थान से दूसरे स्थान पर जिस तीव्रता से पहुँचते थे और दुश्मन पर जिस तीव्र वेग से आक्रमण करते थे उसके कारण उस वक्त उन्हें लोग “उडणा (उड़ने वाला) पृथ्वीराज” कहने लगे थे। मुंहता नैंणसी ने अपनी ख्यात में लिखा है कि “पृथ्वीराज ने एक ही दिन में टोडा और जालौर जो एक दूसरे से 200 मील के अंतर पर है धावा किया और तब से वे “उड़न पृथ्वीराज” कहलाये”।
Subhash Saini Changed status to publish