‘अनवर-ए-सुहैली’ ग्रंथ किसका अनुवाद है
छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय ने अनवर-ए-सुहैली की पांडुलिपि को फिर से पहले जैसा तैयार कराया है। दरअसल यह पौराणिक संस्कृत नीतिकथा पंचतंत्र का फारसी अनुवाद है, जिसे संभवतः मुगल सम्राट अकबर ने तैयार करवाया था। 15वीं शताब्दी के अंत में इसका फारसी में अनुवाद हुसैन इब्न अली वैज अल कासिफ ने किया था।
Subhash Saini Changed status to publish