हिंदू विधि पर मिताक्षरा नामक पुस्तक किसने लिखी
मिताक्षरा याज्ञवल्क्य स्मृति पर विज्ञानेश्वर की टीका है जिसकी रचना 11वीं शताब्दी में हुई। यह ग्रंथ जन्मना उत्तराधिकार के सिद्धांत के लिए प्रसिद्ध है। हिंदू उत्तराधिकार संबंधी भारतीय कानून को लागू करने के लिए मुख्य रूप से दो मान्यताओं को माना जाता है-
- पहला दायभाग मत, जो बंगाल और असम में लागू है।
- दूसरा है मिताक्षरा, जो शेष भारत में मान्य है।
मिताक्षरा के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति को जन्म से ही अपने पिता की संयुक्त परिवार सम्पत्ति में हिस्सेदारी हासिल हो जाती है।
Subhash Saini Changed status to publish