शहनामा के रचियता कौन है
शाहनामा फारसी भाषा का एक महाग्रंथ है जिसके रचायिता फिरदौसी है। इसमें ईरान पर अरबी फतह(सन् 636) के पूर्व शासकों का चरित लिखा गया है। खोरासान के महमूद गजनी के दरबार में प्रस्तुत इस किताब को फिरदौसी ने 30 साल की मेहनत के बाद सन् 1010 में तैयार किया था। इसमें मुख्यतः दोहे है, जो दो मुख्य भागों में विभक्त है-
- मिथकीय (कवि – कल्पित)
- ऐतिहासिक सासानी शासकों से मेल खाते।
Subhash Saini Changed status to publish