शिमला का सन्यासी किसे कहा जाता है
शिमला का सन्यासी ए. ओ. ह्यूम को कहा जाता है। अपने विश्राम के दिनों में भारतवासियों को अधिक अंग्रेजी सरकार से दिलाने की कोशिश की। इस संबंध में उनको कई बार इंग्लैड भी जाना पड़ा। इंग्लैड में ह्यूम साहब ने अंग्रेजों को यह बताया कि भारतवासी अब इस योग्य है कि वे अपने देश का प्रबंध स्वयं कर सकते है।
Subhash Saini Changed status to publish