तेभागा आंदोलन क्या था
तेभागा आंदोलन बंगाल का प्रसिद्ध किसान आंदोलन था। सन् 1946 ई• का यह आंदोलन सर्वाधिक सशक्त आंदोलन था, जिसमें किसानों ने ‘फ्लाइड कमीशन’ की सिफारिश के अनुरूप लगान की दर एक तिहाई करने के लिए संघर्ष शुरू किया था। यह आंदोलन जोतदारों के विरूद्ध बंटाईदारों का आंदोलन था। इस आंदोलन के महत्त्वपूर्ण नेता ‘कम्पाराम सिंह एवं भवनसिंह’ थे। ‘तिभागा चाई’ अर्थात् हमें दो तिहाई भाग चाहिए, इस आंदोलन का प्रमुख नारा था। इस आंदोलन में महिलाओं ने न केवल सक्रियता से भाग लिया अपितु कई स्थानों पर उन्होंने नेतृत्व भी किया।
Subhash Saini Changed status to publish