लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने की योजना किसने बनाई थी
दिल्ली षडयंत्र मामला, जिसे दिल्ली-लाहौर षडयंत्र के नाम से भी जाना जाता है। सन् 1912 में भारत के तत्कालीन वाइसराय लाॅर्ड हार्डिंग की हत्या के लिए रचे गए एक षडयंत्र था। इस षडयंत्र का प्रणेता रासबिहारी बोस को माना जाता है। लाॅर्ड हार्डिंग पर 23 दिसंबर, 1912 को चाँदनी चौक में एक जुलूस के दौरान एक बम फेंका गया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे। इस घटना में हार्डिंग के महावत की मृत्यु हो गयी थी।
Subhash Saini Changed status to publish