प्राचीन काल में प्रचलित स्वर्ण मुद्रा दिनार किस पर आधारित थी
प्राचीन काल में प्रचलित स्वर्ण मुद्रा ‘दिनार’ किस पर आधारित थी?
Subhash Saini Changed status to publish
प्राचीन काल में प्रचलित स्वर्ण मुद्रा दिनार/दीनार रोमन जगत में ‘ऑरियस’ ही मूल स्वर्ण मुद्रा इकाई हुआ करती थी। इनका प्रयोग ईसा पूर्व तीसरी सदी के मध्य से तीसरी ईस्वी के मध्य तक हुआ था। इस दौर में सोने(स्वर्ण) का पुनरूपयोग सिक्के बनाने के लिए हुआ करता था जो बहुत प्रचलित थे। उन सिक्कों पर सम्राटों का चहरा बना हुआ था। सर्वाधिक प्रचलित थे ऑगस्टस के चेहरे वाले सिक्के।
मुस्लिम शासकों को आने से बहुत पहले से भारतवर्ष में दीनार(मुद्रा) चलती थी। हिंदुस्तान की तरह अरब और फारस में भी प्राचीन काल में दीनार नाम का सिक्का प्रचलित था।
Subhash Saini Changed status to publish