युवा बंगाल आंदोलन के नेता कौन था
युवा बंगाल, बंगाल का क्रांतिकारी स्वतंत्र चिन्तकों का एक समूह था जो कोलकाता के हिन्दू काॅलेज से सम्बन्धित थे। ये सभी हिन्दू काॅलेज के क्रांतिकारी शिक्षक हेनरी लुई विवियन डिरोजियो(जन्म 1801- मृत्यु 1831) के अनुयायी थे। डिरोजियो हिन्दू काॅलेज में 1826 से 1831 तक पदस्थ थे। युवा बंगाल की स्थापना 1875 में हुई थी जबकि भारत में इसकी स्थापना 1886ई. में हुई थी। इस आन्दोलन के सदस्य मुक्त चिन्तन की भावना से प्रेरित थे तथा तत्कालीन हिन्दू समाज की सामाजिक एवं धार्मिक संरचना के विरूध्द विद्रोही भावना रखते थे।
- अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Subhash Saini Changed status to publish