गुप्तकालीन सिंचाई व्यवस्था का उल्लेख मिलता है
गुप्तकालीन सिंचाई व्यवस्था का उल्लेख मिलता है?
A ऐरन अभिलेख में
B मथुरा अभिलेख में
C भितरी अभिलेख में
D जूनागढ़ अभिलेख में
Subhash Saini Changed status to publish
D जूनागढ़ अभिलेख में।
जूनागढ़ अभिलेख गुप्तकालीन सिंचाई का सर्वोत्तम उदाहरण है । अमरकोश से ज्ञात होता है कि गुप्त काल में नदियों से नहर निकाली गई और तालाब भी बनाए गए । अग्नि पुराण के अनुसार कृषि की वृद्धि के लिए सिंचाई के साधन जुटाना राजा के प्रमुख 8 कर्तव्यों में से एक हैं। सिंचाई रहट (अरघट्ट) से भी होती थी।
Subhash Saini Changed status to publish