मेवाड़ भील आंदोलन का नेता कौन था

731 viewsइतिहास
0

मेवाड़ भील आंदोलन का नेता कौन था?

Changed status to publish
0

भील आन्दोलन मेवाड़, राजस्थान में हुआ था। मेवाड़ के एक भाग में भील बहुत संख्या में रहते हैं। यह भाग ‘भोमर’ के नाम से प्रसिद्ध है। मोतीलाल तेजावत के नेतृत्व में मेवाड़, सिरोही, दांता, पालनपुर, ईदर तथा विजयनगर के आदिवासियों का संगठन गठित हुआ और दूसरा नीमडा (विजयनगर) गाँव में लाग-बाग और बेगार के विरुद्ध आदिवासियों का संगठन बना। दोनों संगठन पर सेना द्वारा आक्रमण कर दिया गया।1200 भील सेना की गोली से मारे गए तथा हजारों भील घायल हुए। मोतीलाल तेजावत बाल-बाल बचे, उनके पैर में गोली लगी। वे 8 साल तक भूमिगत रहे। गाँधी कि सलाह पर पुलिस में आत्मसमर्पण किया।

Changed status to publish
Write your answer.
Back to top button