अब्दुर रज्जाक किसके शासन काल में भारत में आया था

1.57K viewsइतिहासमध्यकालीन भारत
0

अब्दुर रज्जाक किसके शासन काल में भारत में आया था?

Changed status to publish
0

अब्दुर रज्जाक फारस का राजदूत था और 1442-43 ई. में विजयनगर के राजा देवराज द्वितीय के दरबार में आया था। उसने अपने विवरण में विजयनगर राज्य के व्यापार, उद्योगों, बन्दरगाहों, कृषि, निवासियों के रहन-सहन और रीति-रिवाजों, खजाने आदि का अच्छा वर्णन किया है। उसने लिखा है, “राजा के महल में कई तहखाने हैं और उनमें सोना इस प्रकार भरा हुआ है कि वह ढेर लगता है।” विजयनगर के विषय में इसने लिखा कि “मैंने पूरे विश्व में इसके समान दूसरा नगर नहीं देखा।”

Changed status to publish
Write your answer.
Back to top button