सर टॉमस रो कौन था, वह भारत क्यों आया
सर टॉमस रो ब्रिटेन के सम्राट का दूत था जो जहाँगीर के दरबार में व्यापार के लिए अनुमति लेने आया था।
थॉमस रो अथवा ‘टॉमस रो’ बादशाह जहाँगीर के शासनकाल में 1616 ई. में भारत आया था। इंग्लैण्ड के राजा से आज्ञा लेकर उसने कुछ लोगों को एकत्र कर ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना की थी। थॉमस रो ने अजमेर के क़िले में जहाँगीर से मुलाकात की थी।
उसने बादशाह के सामने खड़े होकर एक याचक के रूप में भारत में व्यापार करने की अनुमति माँगी थी। भारत की ग़ुलामी की शुरुआत उसी दिन से हो गई थी, जिस दिन थॉमस रो भारत में आया। थॉमस रो ने सम्राट जहाँगीर की अभिरुचियों तथा धार्मिक मान्यताओं के बारे में विस्तार से लिखा है। उसने खुसरो प्रकरण का भी उल्लेख किया है।
Subhash Saini Changed status to publish