दिल्ली के सुल्तानों में ऐसा कौन था जिसने योग्यता के आधार पर पद देना प्रारंभ किया था
दिल्ली के सुल्तानों में ऐसा कौन था जिसने योग्यता के आधार पर पद देना प्रारंभ किया था?
Subhash Saini Changed status to publish
सर्वप्रथम मुहम्मद बिन तुगलक ने ही बिना किसी भेदभाव के योग्यता के आधार पर पदों का आवंटन किया। नस्ल और वर्ग-विभेद को समाप्त करके योग्यता के आधार पर अधिकारियों को नियुक्त करने की नीति अपनायी। प्रारंभ में न तो उसने अपने सुल्तान पद के लिए खलीफा से स्वीकृति ली और न ही अपने सिक्कों पर खलीफा का नाम अंकित करवाया। न्याय विभाग पर उलेमा वर्ग के आधिपत्य को मुहम्मद बिन तुगलक ने खत्म किया तथा योग्यता के आधार पर पद बांटे ।
Subhash Saini Changed status to publish